Friday, December 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : अब गोंडा से मुम्बई के लिए चलेगी ट्रेन, जानें...

Gonda Capsule : अब गोंडा से मुम्बई के लिए चलेगी ट्रेन, जानें कौन सी?

संवाददाता

Gonda News: गोंडा रेलवे स्टेशन से अब सीधे मुंबई जाना आसान हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने गोदान एक्सप्रेस (11055/11056) के विस्तार को मंजूरी दे दी है, जिससे यह ट्रेन अब गोंडा स्टेशन से भी संचालित होगी। यह ट्रेन पहले गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई तक चलती थी। लेकिन अब इसके गोंडा स्टेशन से शुरू होने से देवीपाटन मंडल के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ होगा।

ट्रेन गोंडा से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार की रात 3ः00 बजे रवाना होकर बस्ती, खलीलाबाद और गोरखपुर होते हुए पहले से तय मार्ग से मुंबई जाएगी। वापसी में यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक से चलकर रात 11ः30 बजे गोंडा पहुंचेगी। गोंडा रेलवे स्टेशन 1888 से अस्तित्व में है और अब पहली बार आजादी के बाद से यहां से महाराष्ट्र के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी। इससे बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जैसे जिलों के यात्रियों को भी मुंबई यात्रा में सुविधा मिलेगी।

फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
Gonda News: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपये के टेंडर के लिए हरियाणा की एक निजी फर्म द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सामने आया है। गुड़गांव की नीमन सीटिंग सॉल्यूशन प्रा. लि. नामक फर्म ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेज लगाकर बेसिक स्कूलों में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर आपूर्ति का ठेका हासिल करने की कोशिश की थी। यह टेंडर जेम पोर्टल के माध्यम से मांगा गया था, जिसमें कई गुणवत्ता मानक तय थे।

जांच के दौरान फर्म के दस्तावेज कूटरचित पाए गए, जिसके बाद डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर डीसी निर्माण विद्या भूषण मिश्रा ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी फर्म के एमडी मनोज पांडे के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम का हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट!

बिना परमिट काट डाले 17 सागौन के पेड़
Gonda News: देहात कोतवाली क्षेत्र के बनघुसरा भगहर बुलंद गांव में बिना अनुमति सागौन के पेड़ों की कटान का मामला सामने आया है। झंझरी बीट के वन दरोगा अमित कुमार को सूचना मिली कि रविवार को 17 पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए हैं। उन्होंने तत्काल छापेमारी कर पेड़ों की लकड़ी जब्त की और गांव के संतोष कुमार के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और वन विभाग मिलकर इस अवैध कटान की जांच कर रहे हैं।

साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 99 हजार का रिफंड
Gonda News: साइबर ठगों से लुटे एक पीड़ित को राहत मिली है। कोतवाली देहात के जयप्रकाश शुक्ला के खाते से यूपीआई के जरिए 99 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। उन्होंने 1930 नंबर पर कॉल कर तत्काल शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद साइबर सेल की तत्परता से उनका पूरा पैसा वापस कराया गया। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अनजान कॉल्स पर भरोसा न करे और कभी भी ओटीपी या बैंक विवरण किसी से साझा न करे।

यह भी पढ़ें: मेला तो महाराजा सुहेलदेव का लगना चाहिए, सालार मसूद का नहीं-योगी

चीनी मिल के अधिकारियों पर केस दर्ज
Gonda News: जिले की कुंदुरखी स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल लिमिटेड की एक इकाई पर गन्ना मूल्य भुगतान में भारी अनियमितता सामने आई है। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव डॉ. राम मिलन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, मिल ने 42.62 करोड़ रुपये की चीनी और शीरे की बिक्री से प्राप्त राशि को गन्ना मूल्य भुगतान की जगह अन्य मदों में खर्च किया।

इस धोखाधड़ी के आरोप में यूनिट हेड पीएन सिंह, वित्त व लेखाधिकारी राजीव पांडेय और प्रबंध निदेशक अजय कुमार शर्मा पर मोतीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि मिल ने पेराई सत्र 2024-25 में 75.16 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा था, जिसका भुगतान 2 अरब 77 करोड़ रुपये होना था, लेकिन किसानों को भुगतान नहीं हुआ। गन्ना आयुक्त और अन्य अधिकारियों द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान में लापरवाही बरती गई। ळवदकं छमू में यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही का संकेत देता है, बल्कि हजारों किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेरता है।

टिकरी जंगल में साखू पेड़ों की चोरी
Gonda News: मनकापुर के टिकरी जंगल क्षेत्र में साखू के पेड़ों की अवैध कटान का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन रक्षक जितेंद्र कुमार पांडे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, भिटौरा के मजरा दलीपुरवा में सौतिहवा तालाब के पास झाड़ियों में लकड़ी छुपाई गई थी। वन विभाग ने छापा मारकर साखू की कीमती लकड़ी जब्त कर ली है। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि मामले में गड्डू, झिनकाने, भोनू सहित चार पर केस दर्ज हुआ है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ कपल : हनीमून मनाने सिक्किम गया एक और जोड़ा लापता!

बाजार में 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी
Gonda News: खोड़ारे थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की लाश बाजार में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पूरे कचरौली निवासी बिफई (45) के रूप में हुई है। वह कई दिनों से बीमार चल रहा था और मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बिफई सुबह 7ः30 बजे बाजार किसी काम से आया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

किशनपाल की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
Gonda News: जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के नरायनपुर कला चौहान पुरवा गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति किशनपाल सिंह की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। मंगलवार को जब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी उनके चचेरे भाई अनूप कुमार सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि सोमवार को किशनपाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

मंगलवार सुबह जब शव अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत अंतिम संस्कार को रोक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इलाज के नाम पर साथ ले जाने वाले गांव के ही व्यक्ति ने किशनपाल की हत्या की साजिश रची थी।

ससुराल से लौटे युवक की संदिग्ध हालात में मौत
Gonda News: जिले में एक और आत्महत्या की दर्दनाक खबर सामने आई है। परसपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरे लाली के अकेलेवीर-गड़रियन पुरवा में 28 वर्षीय युवक विन्देश पाल का शव मंगलवार सुबह फंदे से लटका पाया गया। घटना के वक्त पत्नी घर पर नहीं थी। परिवारजनों ने बताया कि बीते 20 मई को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को ससुराल उमरा आज़ादपुर ले गया था, जहां 24 मई को उसके साले की शादी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बनास नदी में बड़ा हादसा, 8 युवकों की डूबने से मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular