दो साल न लॉगिन किया तो डेटा परमानेंटली हो सकता है डिलीट
Gmail inactive रहने पर Google कर सकता है पूरा अकाउंट और Photos-DOCS डेटा डिलीट
तकनीक डेस्क
नई दिल्ली। अगर आप सोचते हैं कि Gmail अकाउंट बस एक बार बना लेने के बाद हमेशा के लिए सुरक्षित रहता है, तो सावधान हो जाइए। Google की हालिया पॉलिसी के मुताबिक, अगर आपका Gmail inactive हो गया है यानी आपने दो साल तक कोई एक्टिविटी नहीं की, तो आपका अकाउंट डिलीशन के लिए एलिजिबल माना जाएगा।
Google की इनएक्टिविटी पॉलिसी के अनुसार, अगर किसी Gmail अकाउंट पर दो वर्षों तक कोई भी उपयोग नहीं हुआ, तो Google उसे बिना यूजर की अनुमति के परमानेंटली डिलीट कर सकता है। यह डिलीशन सिर्फ ईमेल तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इससे जुड़े Google Drive डॉक्यूमेंट्स, Photos, Contacts और अन्य सेवाओं का सारा डेटा भी मिट सकता है।
कब माना जाता है Gmail inactive?
Gmail inactive का मतलब केवल Gmail खोलना या न खोलना नहीं है। अगर आपने पिछले दो सालों में Gmail, Google Drive, Google Photos, YouTube, या Google Search जैसी किसी भी Google सर्विस पर अपने अकाउंट से लॉग इन नहीं किया, तो Google मानता है कि आपका अकाउंट इनएक्टिव है।
यह एक्टिविटी बहुत छोटी भी हो सकती है जैसे Gmail खोलना, कोई ईमेल पढ़ना, YouTube पर वीडियो देखना या Google Maps यूज़ करना। लेकिन अगर इनमें से कुछ भी नहीं हुआ, तो खतरा आपके Gmail अकाउंट पर मंडराने लगता है।
यह भी पढें: Tea break को लेकर बड़ा खुलासा: टेस्ट क्रिकेट में चाय नहीं, चलता है कुछ और!
क्या होता है Gmail inactive रहने के बाद?
जब किसी यूज़र का Gmail अकाउंट inactive रहने की सीमा यानी दो साल के पास आता है, तो Google पहले उसे कई बार वार्निंग देता है। यह वार्निंग ईमेल, मोबाइल SMS, या रजिस्टर्ड बैकअप ईमेल पर भेजी जाती है।
Google की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर यूज़र निर्धारित समय सीमा के अंदर साइन इन नहीं करता, तो Google न सिर्फ Gmail, बल्कि उससे जुड़ी सभी सेवाओं को बंद कर सकता है और डाटा भी हटा सकता है।
यानी आपका Gmail अकाउंट डिलीट होने के बाद उसमें मौजूद Photos, Resume, Google Docs, स्कूल के जरूरी पेपर्स या बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज़ भी हमेशा के लिए मिट सकते हैं।
स्टोरेज पॉलिसी का भी होता है असर
अगर आपका Gmail अकाउंट inactive है और आपने Google Storage के लिए भुगतान नहीं किया है (जब कोटा पार हो गया हो), तो Google स्टोरेज के नियमों के तहत भी आपकी फाइल्स को हटाना शुरू कर सकता है। इसमें Google Drive और Google Photos में सेव की गई फाइलें शामिल हैं।
Gmail inactive होने से कैसे बचें?
हर 1-1.5 साल में कम से कम एक बार Gmail या किसी भी Google सर्विस में लॉग इन करें
अकाउंट रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट रखें
Google से मिलने वाली इनएक्टिविटी वार्निंग्स को नजरअंदाज न करें
अगर आप मुख्य Gmail अकाउंट को नियमित रूप से उपयोग में नहीं ला रहे, तो उसे Google Takeout से बैकअप कर लें
याद रखें, Google अकाउंट डिलीट होने के बाद वह डेटा दोबारा नहीं लौटाया जा सकता।
Gmail inactive रहा तो नुकसान तय, लॉगिन करते रहना ही है सुरक्षा की कुंजी
Google का सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड है। दो साल की Gmail inactive स्थिति के बाद वार्निंग भेजी जाती है और फिर अकाउंट डिलीट हो सकता है। यह डाटा लॉस सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इससे बैंकिंग, करियर, फोटोज और निजी दस्तावेज भी प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर Gmail या किसी भी Google सर्विस में साइन इन करते रहें।
यह भी पढें: Dirty reel से मचा बवाल: जानवरों संग बनाए आपत्तिजनक वीडियो
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
