Gda : NSS कैम्प में पहुंचे आयुक्त, आईजी और डीएम
संवाददाता
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (द्वितीय इकाई) के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार पाण्डेय एवं नोडल अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में राष्ट्र, समाज सेवा और समाज सुधार की भावना विकसित करने का कार्य करती है। नोडल अधिकारी ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व को समझने और इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर विशेष जोर दिया। शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस वर्ष की जागरूकता का मुख्य विषय “खुशियों का नया पता“ था, जिस पर स्वयं सेविकाओं ने आम जनता से चर्चा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करती है तथा समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाती है।
यह भी पढें : भूकंप के झटकों से कांपी धरती, इमरजेंसी घोषित
मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल ने स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों में बेटों से भी आगे हैं। डीआईजी अमित पाठक ने कहा कि यदि लोग दहेज पर खर्च करने के बजाय अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दें, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार हम अपनी बहन-बेटियों का सम्मान करते हैं, उसी प्रकार हमें समाज की सभी महिलाओं का भी सम्मान करना चाहिए। भोजनावकाश के बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में प्रो. मंशाराम वर्मा ने कहा कि बेटियों को शिक्षा प्राप्त कर अपने करियर को संवारना चाहिए और समाज में भेदभाव से मुक्त होना चाहिए। प्रो. शिव शरण शुक्ला ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए आकांक्षाओं का उच्च स्तर और जिज्ञासु प्रवृत्ति आवश्यक होती है। प्रो. जेबी पाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को समस्याओं का व्यावहारिक समाधान निकालने की क्षमता प्रदान करती है। इस मौके पर आयोजित कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में ब्यूटी मिश्रा (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उर्मिला देवी (एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर रहीं। निधि चौधरी (बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर) और सोनाली (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर तथा हर्षिता पांडेय (बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर) और अनुष्का बिसेन (बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर) चतुर्थ स्थान पर रहीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चमन कौर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

यह भी पढें : Gda : SLBS कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310