Gda : NSS का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को वितरित किया पुरस्कार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा! श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, छावनी सरकार में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस पर स्वयं सेवकों ने योगाभ्यास किया। इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय सत्र में आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी, गोण्डा एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजीव रस्तोगी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। स्वयं सेवक योगेश तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह, डॉ. परवेज आलम एवं डॉ. दिलीप शुक्ल ने अतिथियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
यह भी पढें : स्कूलों में फिर खेले जाएंगे ये 75 पारंपरिक भारतीय खेल
मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्वयं सेवकों को शिविर में सीखे गए नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि श्री राजीव रस्तोगी ने कहा कि स्वयं सेवकों को प्रकृति से सीखना चाहिए और समाजसेवा को अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाना चाहिए, जिससे वंचित वर्ग के लोग मुख्य धारा से जुड़ सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे स्वयं सेवकों में सामुदायिक सेवा की भावना विकसित होती है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि राजीव रस्तोगी द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
यह भी पढें : UP : 4 बच्चों की हत्या कर इसलिए फांसी पर झूल गया पिता!
पुरस्कार विजेता:
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता:
प्रथम: बबिता आनंद
द्वितीय: मिसकात हमीद
तृतीय: पल्लवी मिश्रा
स्लोगन प्रतियोगिता:
प्रथम: प्रिया तिवारी
द्वितीय: परी तिवारी
तृतीय: स्वाती यादव
‘पर्यावरण संरक्षण’ पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता:
प्रथम: प्रियांशी साहू
द्वितीय: प्रिया तिवारी
तृतीय: रश्मि पाण्डेय
स्लोगन प्रतियोगिता:
प्रथम: बबिता आनंद
द्वितीय: मोहिनी तिवारी
तृतीय: ज्योति सोनकर
यह भी पढें : NSS के बच्चों ने किया मतदाता जागरूकता रैली
वेस्ट वॉलंटियर अवार्ड:
प्रथम यूनिट: अभिजीत यश भारती (स्वयं सेवक), सरिता सिंह (स्वयं सेविका)
तृतीय यूनिट: मधुसूदन गौड़ (स्वयं सेवक), मोहिनी तिवारी (स्वयं सेविका)
चतुर्थ यूनिट: आर्यन पाठक (स्वयं सेवक), बबिता आनंद (स्वयं सेविका)
संत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अवधेश बर्मा, राजकुमार यादव, राम प्रसिंद बर्मा, राज बहादुर, अरविंद बर्मा, आदिल, दिवाकर, एवं प्रमोद कुमार गोस्वामी शामिल रहे। वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परवेज आलम ने किया तथा कार्यक्रमाधिकारी डॉ. दिलीप शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समापन समारोह में प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. मंशा राम वर्मा, प्रो. रंजन शर्मा, प्रो. राम समुझ सिंह एवं बैजनाथ पाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह भी पढें : 3 माह में 59 पर लगा गैंगेस्टर, 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310