Gda : IG साहब भी न दिलवा सके जाम से मुक्ति
सोमवार को जाम में वाहन फंसने से सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अमित पाठक भी नगर वासियों को बदहाल यातायात व्यवस्था और जाम के झाम से निजात न दिलवा सके। इस बीच पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था के जाल में फंसकर सोमवार को एक सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को पूर्वान्ह बड़गांव चौराहे से गुरु नानक चौराहे और जय नारायण चौराहे तक भयंकर जाम लग गया। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इस बीच मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस की आवाजाही भी प्रभावित रही। सुबह ऑफिस जाने वाले लोग जाम में फंसे रहे। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे यातायात कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इस बीच जाम में वाहन फंसने के कारण समय से मेडिकल कालेज नहीं पहुंच पाने के कारण सोमवार को सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट घनश्याम मिश्र की रास्ते में ही मौत हो गई। सीने में तेज दर्द होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। जानकी नगर निवासी पवन मिश्र ने बताया कि उनके पिता घनश्याम मिश्र को आज सुबह करीब 11 बजे अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। परिजन उन्हें कार से लेकर मेडिकल कालेज के लिए निकले, लेकिन अस्पताल के बाहर लगे भयंकर जाम में उनका वाहन भी फंस गया। उन्होंने बताया कि घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी तक पहुंचने में उन्हें 45 मिनट का समय लग गया। इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के गेट के आसपास चार एंबुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसी रहीं। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सामने जाम में उनकी चार एंबुलेंस फंसी थीं। एक गाड़ी 28 मिनट तथा अन्य गाड़ियां 12 से 15 मिनट तक फंसी रहीं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढें : इन तिथियों में बदले मार्ग से चलेंगी दर्जनों ट्रेनें
उल्लेखनीय है कि बीते दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में देवीपाटन मण्डल के डीआइजी के रूप में कार्यभार सम्हालने वाले अमित पाठक को आते ही जाम से रूबरू होना पड़ा था। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने न केवल जाम से नगर वासियों को निजात दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया था, किंतु कई बार स्वयं अकेले सड़कां पर बाइक से निकलकर जाम की स्थिति का आंकलन किया और कई मामलों में मौके पर कार्रवाई भी करवाई। किंतु उनके तमाम प्रयासों के बावजूद व्यवस्था न बदलनी थी और न बदली। आए दिन नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर के बीचोबीच स्थित बस स्टेशन पर तो दिन में शायद ही कोई ऐसा समय होता है, जब लोगों को जाम से दो-चार न होना पड़ता हो। शहर में बढ़ते ई-रिक्शा तथा सड़क पर खड़े होने वाले चौपहिया वाहनों ने स्थिति को बद से बदतर बना डाला है।

यह भी पढें : जमीन के नाम पर 78 लाख हड़पने का आरोपी गिरफ्तार
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com