अधिकारियों, कर्मचारियों के सर्विस बुक में नामिनी की फोटो लगवाएं-डीएम
विकास कार्य शुरू न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को सदर तहसील अंतर्गत विकास खंड रुपईडीह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड स्तर पर संचालित विकास योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। डीएम ने ब्लॉक परिसर में संचालित सभी विभागों के कार्यालयों सहित विकास खंड के स्थापना कक्ष, मनरेगा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने व जर्जर भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित करवाकर अग्रिम कार्यवाही करें। डीएम ने पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि रक्षा, मनरेगा, एनआरएलएम, स्थापना लिपिक, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायकों की नियुक्ति से सम्बंधित अभिलेखों के साथ ही भूमि रजिस्टर, अनुपालन आख्या रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, वेतन वृद्धि, वेतन निर्धारण, विकास खंड के खातों, ग्रांट रजिस्टर, क्षेत्र समिति की बैठक, कार्य विभाजन पत्रावली, गार्ड फाइल, आवागमन रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सर्विस बुक में नॉमिनी की फोटो चस्पा की जाय। बीडीओ ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सचिव अजय कुमार पांडेय का स्थानांतरण विकास खंड कर्नलगंज के लिए हो गया है। उन्होंने वहां पर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है किंतु यहां पर चार्ज नहीं दिया रहा जा रहा है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने बीडीओ से कहा कि तीन दिन में चार्ज न देने पर संबंधित सचिव के खिलाफ एफआईआर कराकर अवगत कराएं।
डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव दैनिक डायरी तैयार करें, जिसमें वे प्रतिदिन किये गये कार्यों को अंकित करें। बीडीओ इसका नियमित अवलोकन करें, जिससे यह पता चल सके कि सचिव द्वारा क्या कार्य किया गया। डीएम ने बोरिंग टेक्नीशियन से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि विकास खंड में अब तक 93 किसानों को अनुदान दिया जा चुका है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ समय से कराकर अवगत करायें। उन्होंने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए स्वयं सहायता समूहों को और आगे बढ़ाने को कहा। अभिलेखों के अवलोकन के दौरान जानकारी मिली कि विकास खंड के क्षेत्र पंचायत में कार्य न होने के कारण काफी धनराशि जमा है। यह व्यय नहीं हो रहा है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र पंचायत में कार्य शुरू कराने के लिए समन्वय स्थापित करें। यदि इसके बावजूद भी क्षेत्र पंचायत में कार्य नहीं शुरू होता है तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, खंड विकास अधिकारी रुपईडीह अभय कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों का उपस्थित रहे।

यह भी पढें : बाढ़ प्रभावित किसानों को 1.91 करोड़ की सहायता
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।