Gda : DJ ने DM, SP संग किया जेल का निरीक्षण
संवाददाता
गोंडा। जनपद न्यायाधीश ने बुधवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और जेल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कारागार अस्पताल में भर्ती बंदियों से मुलाकात कर उनके उपचार की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, विभिन्न बैरकों, भोजनालय, भंडार कक्ष और पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का आकलन किया। जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कैदियों को जेल मैनुअल के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा, बंदियों की नियमित चिकित्सा जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : योगी की जिंदगी पर बन रही फिल्म में यह होगा हीरो!
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310