Gda : माननीयों संग जल जीवन मिशन की समीक्षा
संवाददाता
गोंडा। जल जीवन मिशन के ‘हर घर नल’ योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के संचालन में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही हो, तो उसे संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाए। परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है, उन सड़कों को कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों को तत्काल दूर किया जाए। कार्यदायी संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार कार्य करें। इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपने क्षेत्रों में खराब मार्गों के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि सभी मार्गों को समय से सही कराकर अवगत कराया जाय। बैठक में सांसद करण भूषण सिंह, विधायक बावन सिंह, प्रेम नरायन पाण्डेय, मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, प्रतीक भूषण सिंह, प्रभात वर्मा, अजय सिंह, अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : लापरवाह पंचायत सचिव को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com