Gda : रोजगार मेले में आएंगी ये नामी कम्पनियां
संवाददाता
गोंडा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 24 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से सरयू डिग्री कॉलेज कर्नलगंज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सहायक सेवायोजन अधिकारी गुलाब चंद मौर्य ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों हायर अप्लायंसेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अशोक लीलैंड प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल एजुकेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट, श्री गणेश कंसलटेंट एंड मैनपॉवर, आरएस जॉइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड समेत लगभग 15 कंपनियां आ रही हैं। इनके द्वारा हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करा कर अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह भी पढें : SSP को कुछ नहीं समझता मुंशी! जानें क्या कर डाला
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310