IMG 20241007 WA0192

Gda : बंद मकान में विस्फोट, 2 की मौत, 3 गंभीर

वर्षों से बंद मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के बेलसर कस्बे में आज दोपहर बाद एक बंद मकान में अवैध रूप से पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार को बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज गांव में आज दोपहर बाद मोहम्मद फारुख के बंद मकान में गांव के ही कुछ लोग अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे। फारूख सपरिवार पंजाब में रहता है। इस बीच पटाखा बनाते समय अचानक विस्फोट हो गया। परिणाम स्वरूप मौके पर मौजूद पांच लोग इश्तियाक (40), अयास (17), कृष्ण कुमार (24), आकाश, आकाश (15) और लल्लू (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर ले जाया गया, जहां से उन्हें उपचार के लिए राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने से पूर्व ही दो घायलों ने दम तोड़ दिया। आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. दीपक सिंह ने आकाश और लल्लू को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य की स्थिति नाजुक होने के कारण लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। पीटीआई से वार्ता करते हुए डा. दीपक ने कहा कि सभी घायल 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हुए हैं। ऐसी दशा में उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम विकास कुमार, सीओ विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।
प्रत्यक्षदर्शी समाजसेवी रज्जन बाबा ने बताया कि जिस व्यक्ति के यहां विस्फोट हुआ है, वह सपरिवार पंजाब के जालंधर में रहता है। उसके खाली पड़े आवास में गांव के ही कुछ लोग दीवाली के लिए पटाखा बना रहे थे। अचानक विस्फोट शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना भयानक था कि घर की दीवार ढह गई। आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। विस्फोट में जख्मी लोगों के हाथ-पैर के चीथड़े उड़ गए। मौके पर मौजूद एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट के साथ प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। साक्ष्य संकलन करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटना में जो भी दोषी पाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राहत एवं बचाव जारी है।

IMG 20241007 WA0193
error: Content is protected !!