27a 1

Gda : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले की पुलिस ने सोमवार की रात एक डीसीएम पर फायरिंग करके लूटने की कोशिश करने के आरोपी 25 हजार के इनामिया बदमाश को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जख्मी बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि बीते 28 मार्च 2025 को कौड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम के पास एक डीसीएम चालक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी, जिसमें चालक के हाथ में गोली लगी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में अगले दिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी कप्तान सिंह फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढें : शीशा हो या दिल, टूट जाता है!

एसपी ने बताया कि 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि कप्तान सिंह भेड़वा घाट पुल की ओर आ रहा है। इस सूचना पर कौड़िया थाने की पुलिस तथा एसओजी की टीम ने घेराबंदी की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह पुत्र गिरिराज सिंह निवासी ग्राम सेहरिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गुंडा अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर) सहित एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही एक पैशन प्रो मोटर साइकिल भी जब्त की गई। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में थाना कौड़िया के प्रभारी निरीक्षक अरविंद्र कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, हेड कांस्टेबल हृदय नारायण दीक्षित, हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल अमितेश सिंह, कांस्टेबल अंशुमान पांडेय और कांस्टेबल आदित्य पाल शामिल रहे।

27 3

यह भी पढें : शिक्षा विभाग को बड़ा झटका, सरकार ने खत्म किया यह पद!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!