Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : दहेज हत्या के दोषी पति व देवर को सजा

Gda : दहेज हत्या के दोषी पति व देवर को सजा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले की एक अदालत ने गुरुवार को करीब छह वर्ष पूर्व हुए दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति व देवर को दोषी करार देते हुए सात वर्ष की कैद तथा अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) विनय कुमार सिंह के अनुसार, जिले के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम खमरिया हरिवंश निवासी जटा शंकर मिश्र द्वारा थाना कोतवाली नगर में 27 दिसम्बर 2018 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उसने अपनी बहन रोली की शादी वर्ष 2012 में दुर्गा प्रसाद पांडेय पुत्र बालक राम पांडेय निवासी पीसीएफ कालोनी सिविल लाइंस गोंडा के साथ की थी। उसने अपनी हैसियत के अनुसार, दान दहेज भी दिया था, किंतु बहन के ससुराली जन इससे संतुष्ट नहीं थे और वे दो लाख रुपए नकद की मांग रहे थे। प्राथमिकी के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन के पति दुर्गा प्रसाद व उसके देवर सूरज कुमार ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। इस सम्बंध में स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया। विवेचक ने प्रकरण की विवेचना के उपरांत आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश पूजा सिंह ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं और गवाहों को सुनकर आरोपी दुर्गा प्रसाद व उसके देवर सूरज कुमार को दहेज हत्या का दोषी ठहराते हुए दोनों को सात-सात वर्ष की कैद और 22 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अदालत ने अधिरोपित जुर्माने की कुल धनराशि में से 50 फीसद मृतका के भाई/वादी मुकदमा जटा शंकर मिश्र को क्षति प्रतिकर के रूप में प्रदान किए जाने का आदेश दिया।

यह भी पढें : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular