Gda : किंडर गार्टन के छात्रों का ग्रेजुएशन सेरेमनी
संवाददाता
गोंडा। सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा शनिवार को टाउन हॉल में किंडर गार्टन के छात्रों का ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का थीम ‘जेन नेक्स्ट’ था, जिसमें पीढ़ी के अंतर को दिखाया गया। बच्चों ने अपने दादा-दादी, पिता-माता से उनके बचपन की बातें पूछीं और जाना कि कैसे इतना बदलाव हुआ है। बच्चों द्वारा गाए गए मनमोहक गाने और स्पोर्ट्स के ड्रिल ने अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी अकादमिक तैयारी का अद्भुत प्रदर्शन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रिंसिपल जीन अनंदन ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कालेज की प्रबंधक सुजैन दत्ता, प्रधानाचार्या पायल दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक आशीष मिश्रा, नीतू त्रिपाठी, दिवाकर तिवारी, सहायक शोध अधिकारी डॉ. जुबेरिया आफताब, डॉ. आफ़ताब, गिरजेश श्रीवास्तव, मेंटर रजनी मिश्रा, प्रेक्षा वास्ती, दर्पण कलिया, और इंशा नायम ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में साक्षी सिंह, तन्वी मिश्रा, प्रशांत सिंह, गौरव उपाध्याय सहित कई अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
यह भी पढें : भाजपा नेता ने पत्नी, 3 बच्चों को मार दी गोली?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310