Gda : अब इन्हें करना होगा वोटर लिस्ट ठीक करने का काम!
राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने पर प्रशासन ने दिया जोर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पारदर्शिता के साथ और तेजी से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) तैनात करने की अपील की है। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा है कि जनपद में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रचलित है। इस अवधि में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा निर्धारित तिथि एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर पर आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। नए मतदाताओं के पंजीकरण का प्रारूप छह का उपयोग किया जाना अनिवार्य किया गया है। यदि निर्वाचक नामावली में किसी त्रुटि या आपत्ति को दूर करना हो तो प्रारूप सात तथा निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन या दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु प्रारूप आठ में आवेदन करना होगा। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें संपन्न की हैं।
यह भी पढें : संभल में जामा मस्जिद कमेटी के सदर गिरफ्तार
जनपद स्तर पर उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की अध्यक्षता में इन बैठकों में राजनीतिक दलों से सुझाव एवं आपत्तियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ तक पहुँचाने का आग्रह किया गया है। आयोग ने युवाओं से भी अपील की है कि जो अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं करा पाए हैं, वे निर्धारित तिथियों पर आवेदन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का मुख्य एजेंडा बूथ लेवल एजेंट बीएलए की नियुक्ति रही। इसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए नियुक्त करना अनिवार्य होगा। बीएलए का कार्य अपने निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का निरिक्षण करना, विशेष अभियान दिवसों पर बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ के साथ मिलकर सूची की जांच करना एवं मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं को चिह्नित कर सूची से हटाना होगा।
यह भी पढें : पत्नी व तीन मासूम बच्चों के हत्यारे का कबूलनामा!
जनपद में सात विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 2726 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जहाँ प्रत्येक स्टेशन पर बीएलओ की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 373 पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 25,38,008 है, जिसमें 13,52,861 पुरुष, 11,85,073 महिला और 74 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। लिंगानुपात 876 महिला प्रति 1000 पुरुष है, जबकि ईपी अनुपात 57.13 प्रतिशत दर्ज किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता आंकड़ों में विधानसभा क्षेत्र मेहनौन में 3,79,452 मतदाता, गोंडा में 3,61,302 मतदाता, विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार में 4,07,141 मतदाता, कर्नलगंज में 3,42,120 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में 3,79,036 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र मनकापुर सुरक्षित में 3,35,888 मतदाता और गौरा विधानसभा क्षेत्र में 3,33,069 मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील किया है कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करते हुए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें।
यह भी पढें : Gda : आरक्षी पर प्रहार करके चोर फरार, वाहन बरामद
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310