Etawa News:सिपाही की हत्या में मित्र महिला सिपाही गिरफ्तार

देवेश शर्मा

इटावा। एसओजी इटावा व थाना लवेदी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 8 अक्टूबर को थाना लवेदी क्षेत्र में मिले थाना रामजन्मभूमि पर तैनात पुलिस आरक्षी के शव की गुत्थी को सुलझाते कर घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को आला कत्ल तथा मृतक के कपड़े एवं अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया। घटना कारित करने वाले 03 सगी बहनों सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, आला कत्ल नॉनचॉक तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक के जले हुए कपडे, जूते, पुलिस का आईकार्ड व आधार कार्ड भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरक्षी की एक ही थाने में तैनात होने के वजह से मृतक योगेश बातचीत होती थी और वह मृतक से शादी करना चाहती थी लेकिन योगेश द्वारा शादी करने से इंकार करने देने के कारण अपनी बहनों और उनके प्रेमी के साथ मिल कर योगेश की हत्या कर दी। एसएसपी आकाश तोमर द्वारा घटना का खुलासा करने वाले सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी इटावा, वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस इटावा मय टीम ब्रजेश कुमार थानाध्यक्ष लवेदी मय पुलिस टीम उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

error: Content is protected !!