Entertainment: साल पहले लारा दत्ता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज, शेयर की थ्रोबैक कोलाज

अभिनेत्री लारा दत्ता ने सन 2000 में मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था। लारा दत्ता ने उन दिनों को याद कर सोशल मीडिया पर कोलाज शेयर की है। लारा ने 20 साल पहले इस टाइटल को जीतने की याद में एक नोट भी लिखा है। वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद उनके होमटाउन बेंगलुरु में उनका भव्य स्वागत किया गया था। लारा दत्ता ने खुलासा किया कि कैसे मिस यूनिवर्स के अधिकारियों ने 2000 में उनकी ग्रैंड घर वापसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उनकी शानदार जीत के बाद उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर भीड़ जमा हो गई थी। यह उसके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बना हुआ है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने के बाद बेंगलुरु स्वागत की तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। लारा दत्त सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
42 वर्षीय अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति ने इंस्टाग्राम पर कोलाज शेयर कर लिखा-‘वर्ष 2000, मेरा होमटाउन बेंगलुरु ने मुझे सबसे बड़ा, सबसे भव्य स्वागत करने के लिए पूरी ताकत से बाहर आया, जिसका मैंने कभी अनुभव किया है! इस यात्रा पर मेरे साथ गए मिस यूनिवर्स अधिकारी अभिभूत थे!! उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों का अनुभव नहीं किया था!! मैं अभी भी उन वयस्कों से मिलता हूं जो तब बच्चे थे, जो इस परेड का हिस्सा बने थे, जो कहते हैं कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव था! मेरे लिए भी था।’ लारा ने साथ ही मिसयूनिवर्स को टैग कर हैशटैग 20इयर्स, बेंगलुरु, मेमोरी, आईलवमाईइंडिया लगाया।

वर्ष 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय थी। सुष्मिता सेन 1994 में भारत के लिए खिताब लाने वाली पहली महिला बनी थी। वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड और दिया मिर्जा को मिस एशिया पैसिफिक का खिताब मिला था। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को उस क्षण को याद करते हुए एक वीडियो साझा किया जब उन्हें मिस वर्ल्ड 2000 का ताज पहनाया गया था। 
लारा दत्ता ने साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लारा दत्ता की पहली फिल्म अंदाज थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे। इस फिल्म के लिए उन्हें नवोदित अभिनेत्रियों की श्रेणी में फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। इसके बाद लारा दत्ता मस्ती, भागमभाग, नो एंट्री, पार्टनर, हाउसफुल, ब्लू,सिंह इज ब्लिंग, वेलकम टू न्यूयॉर्क आदि फिल्मों में नजर आई हैं। लारा दत्ता ने इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति से साल 2011 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सायरा है। सायरा का जन्म 2012 में हुआ था। बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता पिछले दिनों ‘हंड्रेड’ से डिजिटल डेब्यू किया था। लारा दत्ता ‘हंड्रेड’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आई थी। आठ एपिसोड की यह सीरीज डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी पर 25 अप्रैल को लांच हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेलबॉटम’ में दिखाई देंगी। हाल में फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग पूरी हुई है।

error: Content is protected !!