मजदूर लगाकर तोड़वाया जा रहा था जर्जर मकान
अतुल भारद्वाज/कल्बे आबिद ‘मोजिस’
गोंडा। जिला मुख्यालय पर रविवार को एक जर्जर मकान की छत ढ़ह जाने से चार मजदूर दब गए। प्रशासन ने तत्काल सभी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई।
देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि जिला मुख्यालय पर मेवातियान मोहल्ले के नूरी मस्जिद की गली में स्थित एक जर्जर मकान को कुछ श्रमिक तोड़ रहे थे। इस बीच अचानक मकान की छत गिर गई। परिणाम स्वरूप भूतल पर काम कर रहे चार श्रमिक मलवे में दबकर जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने चारो श्रमिकों इंजमाम, गुमरान, साहिल और शफीक को तत्काल मेडिकल कालेज भेजवाया। एक श्रमिक की हालत गंभीर है। तीन अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
आयुक्त ने बताया कि जर्जर मकान के मलवे में किसी अन्य श्रमिक के दबे होने की संभावना नगण्य है, किंतु ऐहतियातन घटना स्थल के विधिवत जांच के लिए राज्य आपदा मोचक दल (एसडीआरएफ) की टीम बुलाई गई है। एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया है कि शकील पुत्र गोबरे मिठाई वाले ने दो मंजिला मकान मोहल्ले के ही वसीम को बेंचा था। वह मकान जर्जर होने के कारण उसे ध्वस्त करवाकर दुबारा निर्माण करवाने के लिए मजदूर लगाए थे। अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान एक शकील की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
आयुक्त ने बताया कि जर्जर मकान के मलवे में किसी अन्य श्रमिक के दबे होने की संभावना नगण्य है, किंतु ऐहतियातन घटना स्थल के विधिवत जांच के लिए राज्य आपदा मोचक दल (एसडीआरएफ) की टीम बुलाई गई है। एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया है कि शकील पुत्र गोबरे मिठाई वाले ने दो मंजिला मकान मोहल्ले के ही वसीम को बेंचा था। वह मकान जर्जर होने के कारण उसे ध्वस्त करवाकर दुबारा निर्माण करवाने के लिए मजदूर लगाए थे। अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान एक शकील की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जर्जर मकान के अवशेष की तलाशी का काम शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया तथा उनके समुचित उपचार का निर्देश दिया।

यह भी पढें : Police Encounter में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल भारद्वाज, सम्पादक मोबाइल: 8619730058 E-Mail: hindustandailynews1@gmail.com
