Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागोंडा के Dead Body Protest मामले में दो दर्जन से अधिक पर...

गोंडा के Dead Body Protest मामले में दो दर्जन से अधिक पर FIR

पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर फेंककर किया था प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक ने कहा-Dead Body Protest करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में सोमवार को हुए Dead Body Protest मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 12 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सोमवार की शाम देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव के पास जब मृतक हृदय लाल का शव लखनऊ से एम्बुलेंस में लाया जा रहा था, तब रास्ते में हाईवे पर लोगों ने शव वाहन को रोककर सड़क पर ही शव फेंक दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक हृदय लाल की चार दिन पहले उसके ही पट्टीदारों ने मामूली उधारी विवाद को लेकर पिटाई की थी। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। शव गांव पहुंचने से पहले ही बालपुर जाट के पास लगभग 50-60 लोग इकट्ठा हो चुके थे जो शव के साथ प्रदर्शन करना चाहते थे।

जैसे ही शव वाहन मौके पर पहुंचा, वहां मौजूद पुलिस टीम ने परिजनों को शव को सड़क पर उतारने से मना किया और शव को सीधा गांव ले जाने का अनुरोध किया। लेकिन एंबुलेंस चालक और कुछ परिजन शव को स्ट्रेचर पर उतारकर 20 मीटर दूर जाकर सड़क पर फेंक देते हैं। Dead Body Protest की यह शर्मनाक घटना स्थानीय लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढें : Gonda murder: 200 रुपये के लिए हत्या, चलती एंबुलेंस से शव को गिराकर किया प्रदर्शन

गोंडा के Dead Body Protest मामले में दो दर्जन से अधिक पर FIR

एसपी ने बताया कि Dead Body Protest के इस मामले में 12 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने, भीड़ को उकसाने, अमानवीय व्यवहार करने और शांति भंग करने जैसी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट संदेश है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती।

जिन लोगों ने Dead Body Protest के बहाने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जिनकी पहचान हो चुकी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। गांव और आस-पास के क्षेत्रों में सघन गश्त की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। Dead Body Protest के बाद से ग्रामीणों में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इसे नियंत्रित करने में पूरी तरह सक्रिय है।

यह घटना न सिर्फ अमानवीयता की मिसाल बन गई है बल्कि कानून को चुनौती देने जैसा कृत्य भी है। Dead Body Protest जैसे घटनाएं पुलिस और प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन रही हैं। फिर भी प्रशासन ने तत्परता से स्थिति को संभाला और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

यह भी पढें : Bolero नहर हादसा में लापता बालिका का शव मिला, मृतकों की संख्या हुई 12

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular