Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाचांदनी बानो की रहस्यमय मौत, तालाब में मिला शव

चांदनी बानो की रहस्यमय मौत, तालाब में मिला शव

मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी 18 वर्षीय चांदनी बानो

प्रदीप पाण्डेय

गोंडा। चांदनी बानो की मौत ने इटियाथोक क्षेत्र में शोक और सन्नाटा फैला दिया है। एक दिन पहले लापता हुई चांदनी बानो का शव शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास एक तालाब में तैरता हुआ मिला। रहस्यमय परिस्थितियों में हुई इस मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस ने बताया कि चांदनी बानो (18) हर्रैया झूमन गांव की रहने वाली थी और पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। वह गुरुवार सुबह चार बजे अचानक घर से निकल गई थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। अगले दिन शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे, चांदनी बानो का शव रेलवे स्टेशन से सटे मदरसे के पीछे स्थित तालाब में तैरता मिला। शव की झलक मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल ग्राम प्रधान के पुत्र जावेद खान और शालू खान को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पुलिस को बुलाया।

फॉरेंसिक टीम ने संकलित किए साक्ष्य
पुलिस ने चांदनी बानो के शव को तालाब से निकलवाकर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि चांदनी बानो की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। मृतका के पिता शकील अहमद ने बताया कि उनकी बेटी चांदनी बानो का मानसिक इलाज चल रहा था। वह पांच बहनों में सबसे छोटी थी और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसके चार भाई भी हैं। घरवालों के लिए यह घटना गहरा आघात बनकर आई है।

यह भी पढें:यूपी पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस

रेलवे स्टेशन के पास तालाब से मिला चांदनी बानो का शव
रेलवे स्टेशन के पास तालाब से मिला चांदनी बानो का शव

चांदनी बानो की मौत से गांव में शोक
गांव के लोगों में भी चांदनी बानो की मृत्यु को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। हर कोई यही जानना चाहता है कि यह मौत एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और सच्चाई छिपी है। ग्राम प्रधान के पुत्र शालू खान ने कहा कि चांदनी बानो जब लापता हुई थी, तभी से पूरे गांव के लोग उसे ढूंढने में जुटे थे। अब उसका शव मिलना हम सभी के लिए चौंकाने वाला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना से सम्बंधित सच्चाई सामने आ जाएगी।

पोस्टमार्टम से खुलेगा रहस्य
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तालाब में चांदनी बानो का शव मिला, वह सार्वजनिक स्थल है और अक्सर वहां बच्चे, महिलाएं और राहगीर आते-जाते हैं। ऐसे में शव का वहां पाया जाना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और चांदनी बानो की मौत को हल्के में नहीं लिया जाएगा। फिलहाल परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं और चांदनी बानो की मृत्यु को लेकर गहरे सदमे में हैं। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा की जा रही जांच से ही अब इस घटना के पीछे का सच सामने आ सकेगा।

Vacancy
Vacancy

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular