Business News: आईसीआईसीआई बैंक को दूसरी तिमाही में 4,251 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुम्बई, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के नतीजे की घोषणा की है। दूसरी तिमाही में बैंक को 4,251.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक के पास कुल जमा राशि 20 फीसदी की सालाना दर से बढ़कर 8,32,936 करोड़ रुपये हो गई। औसत चालू और बचत खाते में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, साल-दर-साल टर्म डिपॉजिट में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बैंक द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक दूसरी तिमाही में घरेलू कर्ज में साल दर साल आधार पर करीब 10 और तिमाही दर तिमाही आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रिटेल लोन में साल दर साल 13 और तिमाही दर तिमाही 6 फीसदी बढ़ा है।

error: Content is protected !!