Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाबृजलाल का ममता सरकार पर बड़ा हमला

बृजलाल का ममता सरकार पर बड़ा हमला

मुर्शिदाबाद दंगों का कारण ममता सरकार का मुस्लिम तुष्टीकरण-बृजलाल

बृजलाल बोले-14 आतंकवादियों का मुकदमा वापस लिया था अखिलेश यादव ने

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने बुधवार को गोंडा के टाउन हॉल सभागार में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा ममता सरकार की मुस्लिम तुष्टीकरण नीति और बांग्लादेशी घुसपैठ का परिणाम है।

यहां पर सुनें कार्यक्रम में भाजपा सांसद द्वारा दिया गया पूरा भाषण।

संविधान की महत्ता पर बल
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से करते हुए बृजलाल ने संविधान की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान न होता, तो आज अनुसूचित जाति और जनजातियों को वे अधिकार नहीं मिल पाते जिनका लाभ आज वे उठा रहे हैं। बृजलाल ने मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जारी हिंसा का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि वहां की हिंसा सोची-समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सीमा से लगे इलाकों में बांग्लादेशियों की घुसपैठ से वहां की जनसंख्या संरचना पूरी तरह बदल गई है।

बृजलाल का ममता सरकार पर बड़ा हमला
कार्यक्रम में भाजपा सांसद का किया गया भव्य स्वागत।

यह भी पढें: यूपी पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस

हिंदुओं के साथ भेदभाव का आरोप
बृजलाल ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ भेदभाव चरम पर है। हिंदू अब वहां दोयम दर्जे का नागरिक बन चुका है। ममता बनर्जी की सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के कारण किसी भी हद तक जा सकती है। बृजलाल ने आरोप लगाया कि राज्य में चुनाव के वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की रणनीति अपनाई जाती है। जब चुनाव आता है तो उनके घरों के सामने सफेद साड़ी, नारियल और मिठाई रख दी जाती है, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अगर टीएमसी को वोट नहीं दोगे तो विधवा बना दिए जाओगे।

केंद्रीय बलों की तैनाती और बंगाल पुलिस पर आरोप
बृजलाल ने दावा किया कि अगर हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय बल नहीं भेजे जाते, तो मुर्शिदाबाद में हिंदुओं का सामूहिक नरसंहार हो जाता। उन्होंने कहा कि बंगाल की पुलिस संविधान के बजाय टीएमसी के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की पुलिस ने दंगाइयों का साथ दिया है और निष्पक्षता नहीं बरती। बृजलाल ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने दंगों को अंजाम देने के लिए जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश) और हूजी जैसे आतंकी संगठनों को आमंत्रित किया है। ये वही संगठन हैं जो उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आतंकी घटनाओं में लिप्त रहे हैं। अब इन्हें मुर्शिदाबाद में सक्रिय किया गया है।

बृजलाल का ममता सरकार पर बड़ा हमला
कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से वार्ता करते भाजपा सांसद बृजलाल।

विपक्षी दलों पर निशाना
बृजलाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने 14 आतंकवादियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की चार्जशीट वापस ली थी। वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनने पर एक घंटे में कानून का इलाज कर देंगे। बृजलाल ने कहा कि चाहे ओवैसी हों या इमरान मसूद, सब हमारे मित्र हैं। संसद में हम लड़ते हैं लेकिन बाहर चर्चा करते हैं। मगर कांग्रेस को मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखने चाहिए।

बृजलाल का ममता सरकार पर बड़ा हमला
कार्यक्रम में मौजूद दर्शक।

यह भी पढें: आईपीएस मोहसिन किए गए बर्खास्त

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular