बृजभूषण का रामजीलाल पर तीखा हमला
‘बयानवीरों’ की सुरक्षा हटाए सरकार, बख्शा न जाए कोई-बृजभूषण
बृजभूषण बोले-सोची समझी राजनीति के तहत रामजीलाल सुमन ने दिया था बयान
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर निशाना साधते हुए उनके विवादित बयान को लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि ऐसे ‘बयानवीर’ जो धर्म, जाति या महापुरुषों के नाम पर समाज में तनाव फैलाते हैं, उन्हें सरकारी सुरक्षा का लाभ नहीं मिलना चाहिए। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान को ‘सोची-समझी राजनीति’ करार दिया और कहा कि अब सरकार को स्पष्ट नीति बनानी होगी कि किसे सुरक्षा दी जाए और किसे नहीं।
बृजभूषण का बयान : उन्माद फैलाकर सुरक्षा लेना बंद करें
बृजभूषण सिंह ने कहा कि जो लोग पहले उकसाऊ बयान देते हैं, फिर देश में तनाव फैलता है और उसके बाद अपनी सुरक्षा की दुहाई देते हैं, उन्हें सरकारी संसाधनों से मदद देना राष्ट्रहित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा ‘मैं साफ कहता हूं, अगर मैं खुद भी ऐसा कोई बयान दूं जिससे समाज में तनाव फैले, तो मेरी सुरक्षा भी तुरंत हटा दी जाए। कोई भी इससे ऊपर नहीं है।’
यह भी पढें: नई सरेंडर नीति बनी Game-Changer
महापुरुषों पर सवाल उठाना निंदनीय
बृजभूषण सिंह ने रामजीलाल के उस बयान की तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने राणा सांगा के चरित्र को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग महापुरुषों की छवि धूमिल कर समाज में टकराव पैदा कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति खतरनाक है और इससे राष्ट्रीय एकता पर सीधा प्रहार होता है। उन्होंने कहा ‘महापुरुषों में खोट ढूंढ़कर जबरन विवाद पैदा करना अब एक राजनीतिक टूल बन चुका है। यह बयानवीरों की फौज जब तक राजनीतिक संरक्षण पाती रहेगी, तब तक समाज में तनाव का ज़हर फैलता रहेगा।’
सुरक्षा का राजनीतिक हथियार न बने
बृजभूषण सिंह ने महाराष्ट्र की राजनीति का उदाहरण देते हुए कहा कि जब राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के खिलाफ आग उगल रहे थे, तब भी उन्हें सरकारी सुरक्षा मिली हुई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार आखिर कब तय करेगी कि किसे सुरक्षा की वाकई ज़रूरत है और किसे नहीं। उन्होंने दो टूक कहा ‘अब वक्त आ गया है जब यह तय हो कि कौन वास्तव में खतरे में है और कौन सिर्फ राजनीतिक शोर मचाकर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहा है।’
यह भी पढें: पुराने वाहन नहीं भरवा सकेंगे ईंधन
रामजीलाल की सुरक्षा पर सवाल
रामजीलाल सुमन पर सीधा हमला बोलते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर उनके बयान से कहीं भी सांप्रदायिक तनाव या सामाजिक विभाजन बढ़ा है, तो उनकी सुरक्षा तुरंत हटाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी सांसद की होती है कि वह समाज को जोड़ने वाला भाषण दे न कि विवाद और उन्माद का कारण बने। उन्होंने कहा, ‘यह कोई दलगत मामला नहीं है। करणी सेना हो या कोई अन्य संगठन, अगर वह कानून-विरोधी गतिविधि में शामिल है, तो उसे भी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।’
बयानबाज़ी के खिलाफ व्यापक समीक्षा की मांग
बृजभूषण सिंह ने कहा कि अब सरकार को बयानबाज़ी की राजनीति पर लगाम लगाने के लिए एक ठोस नीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजनीतिक बयान देकर समाज को बांटा जा रहा है, यह लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा ‘यह सिर्फ राजनीति नहीं, सुरक्षा के नाम पर संरक्षण का खेल है। अब इसकी समीक्षा ज़रूरी है कि किसे वाकई खतरा है और किसे सिर्फ मीडिया हेडलाइन चाहिए।’
तीखे तेवर में दिखे बृजभूषण सिंह
बृजभूषण सिंह ने सोमवार को अपने बिश्वनोहर पुर स्थित आवास पर एक एजेंसी से बता करते हुए बिना किसी लाग-लपेट के सवालों के जवाब दिया और बार-बार दोहराया कि बयान देने वालों को अपने शब्दों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उनके इस अंदाज से यह साफ था कि वे इस मुद्दे को राजनीतिक सीमाओं से ऊपर मानते हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं।
यह भी पढें:आकाश आनंद की माफी से पिघला मायावती का दिल
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com