Brh Cap : मासूम के दुष्कर्मी को उम्र कैद

संवाददाता

बहराइच। अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ने एक वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अधेड़ आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अभियुक्त के विरुद्ध एक लाख 28 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता पॉक्सो संत प्रताप सिंह और विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक वर्षीय बालिका के साथ 17 फरवरी 2024 को आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के निबियाशाह मोहम्मदपुर गांव निवासी 50 वर्षीय भोंदू पुत्र कलीमुन ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया था, जिसमें पुलिस की ओर घटना के दूसरे दिन ही चार्जशीट दाखिल किया गया था। शुक्रवार को न्यायालय पर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो कोर्ट) वरुण मोहित निगम ने मामले की सुनवाई की। पत्थर विपक्ष के मामलों की सुनवाई स्पेशल जज ने की। इसके बाद पाक्सो कोर्ट के न्यायाधीश वरुण मोहित निगम ने अधेड़ आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जज ने लैंगिग अपराध के मामले में एक लाख 28 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। जुर्माना की राशि जमा न करने दोष सिद्ध आरोपी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

अवैध खनन में दो वाहन सीज

दरगाह थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एसडीएम ने टीम के साथ अवैध खनन स्थल पर छापेमारी करते हुए दो वाहनों को सीज किया है। उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश के दृष्टिगत की गई कार्यवाही के दौरान प्रातः लगभग सात बजे अवैध खनन करते हुए मौके से फरार एक जेसीबी व दो डम्पर जिनके पास कोई खनन अनुमति नहीं थी। ऐसे में ग्राम बराई बिलासा में वाहनों को पकड़ कर थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत गल्ला मण्डी पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने अवैध खनन में लगे वाहनों को सीज कर दिया है।

फंदे से लटकता मिला किशोर का शव

जिले के कुंडासर ग्राम पंचायत के गुलाल पुरवा में एक बालक का शव घर में ही फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर पर सिर्फ भाई बहन थे। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडासर निवासी मो. उस्मान का पुत्र मो नुमान (12) का शव अपने ही घर में फंदे से लटकता मिला। जानकारी के अनुसार मृतक मो नुमान की माँ किसी काम से फखरपुर गयी हुई थी। घर में सिर्फ मृतक नुमान व उसकी 6 वर्षीय बहन घर थी। बहन की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोगों ने जाकर देखा तो मृतक मो नुमान फांसी के फंदे पर लटक रहा था। बहन का कहना है कि भाई कपड़ा बांधकर लटकत रहै और फिर कपड़ा कस गवा और फंदे से मौत हो गई। माँ को जानकारी मिलने पर उसके पैर से जमीन खिसक गयी। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फखरपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। थानाध्यक्ष फखरपुर करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि बालक का शव पूरी तरह से बेड पर ही टिका था। ऐसे में आत्महत्या पर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढें : Gon Cap : स्वीप एक्टिविटीज को DM की मंजूरी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!