पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे 12 श्रद्धालुओं की हो गई थी मौत
बोलेरो नहर हादसा पीड़ितों की मदद के लिए सपा नेता सूरज सिंह ने पार्टी से लगाई थी गुहार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में हाल ही में हुए बोलेरो नहर हादसा में बारह लोगों की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्वीकृत आर्थिक सहायता का चेक शनिवार को पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवारों को सौंप दिया।
गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रहे सूरज सिंह ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट कर बोलेरो नहर हादसा की विस्तृत जानकारी दी थी और पीड़ितों की मदद का अनुरोध किया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने सीहागांव निवासी प्रहलाद कसौधन की पत्नी व दो बेटियों, श्रीमती दयावती के पुत्र, पुत्रवधू, पौत्री व पौत्र, राम रूप की पत्नी, पुत्र एवं पुत्री तथा राम मिलन की पत्नी व कमला की पुत्री की मृत्यु पर पांच परिवारों के मुखिया को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की।
इसके साथ ही इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर करीब एक वर्ष पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में चार मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये (कुल एक लाख रुपये) की सहायता भी स्वीकृत की गई। इस प्रकार सपा की ओर से कुल छह लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई।
सूरज सिंह ने बताया कि शनिवार को सपा नेताओं ने सीहागांव पहुंचकर आर्थिक सहयोग का चेक बोलेरो नहर हादसा के परिजनों को सौंपा। इस मौके पर मृतक परिवारों ने सपा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी है।
बोलेरो नहर हादसा पीड़ितों को चेक वितरण के अवसर पर पार्टी नेता शिव सम्पत, विनोद श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, जेपी श्रीवास्तव, अफ़ज़ल खान, दीपू यादव, मेराज अहमद, संजय साहू, राजेश मिश्र, बिक्कू सिंह, मैन चौधरी, किशन सोनकर, शिव अखिलेश विश्वकर्मा, सत्यदेव, राजेश पाण्डेय, ऋषिकेश पाठक, शिवा, आशीष, संजय पटेल, अलखराम, सुजीत, सरपंच, राज, मोनू सिंह, दिनेश चौबे, भगवती चौबे, कलाम, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त को मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुए बोलेरो नहर हादसा में महिलाओं व बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चालक समेत चार बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया था। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रशासन ने तत्काल उपलब्ध करा दी थी, जबकि प्रधानमंत्री राहत राशि प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढें : Filariasis campaign में लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा गोंडा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
