Basti News : 20 नए कोरोना मरीज मिले, तहसील सदर बंद
संवाददाता
बस्ती। जिले में सोनहा थाने के एक एसआई व सिपाही सहित बीआरडी मेडिकल कॉलेज से बीस नए पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 601 पहुंच गई है। अब तक कुल 385 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में मृतकों की संख्या 18 तो एक्टिव मरीजों की संख्या 198 हो गई है। थाना में तैनात सभी की जांच कराई जा रही है, परिसर व कमरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। उक्त की पुष्टि डीएमआशुतोष निरंजन ने की है। इसके अलावा तहसील सदर में कोरोना जैसे लक्षण वाले एक कानूनगो की मौत के बाद 24 घंटे के लिए तहसील को सील कर दिया गया है। एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने एहतियातन यह निर्देश जारी किया है।