संवाददाता
बलरामपुर। अज्ञात हमलावरों की फायरिग से घायल भाजपा धामपुर सेक्टर संयोजक कटकुइंया बल्दीडीह निवासी कृष्ण प्रकाश शुक्ल को संयुक्त जिला चिकित्सालय से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस एक आरोपित को लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को अंजाम देने में अवैध बालू खनन से जुड़े लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। कृष्ण प्रकाश का आरोप है कि रविवार की रात वह भड़सहिया चौराहा से सामान लेकर लौट रहा था। इसी बीच दो लोग वहां पहुंच गए। बगल में बाइक खड़ी करके उस पर फायर कर दिया। गोली उसके दाहिने कंधे के नीचे पीठ में लगी। वह जान बचाकर भागा, तो दोनों ने उसे दौड़ा लिया। उस पर फिर से एक राउंड फायर किया, लेकिन गोली उसे नहीं लगी। इसी बीच उसके दो साथी मिल गए, जिन्होंने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा पहुंचाया।
भाजपा सेक्टर संयोजक को गोली लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में भाजपाइयों का जमावड़ा लग गया। तुलसीपुर विधायक भी वहां पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि घायल की पत्नी भाजपा शिवपुरा मंडल की महिला उपाध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि हरैया थाना की पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में हीलाहवाली कर रही है। घटना में शिथिलता करने वाले लोगों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक एके मिश्र ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है नियम
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
