Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News : मारपीट में मंद बुद्धि युवक की मौत

Balrampur News : मारपीट में मंद बुद्धि युवक की मौत

अभिषेक गुप्ता

बलरामपुर। जिले के थाना कोतवाली उतरौला के अन्तर्गत ग्राम बभनपुरवा निवासी मंद बुद्धि युवक जावेद (22) को गांव के ही दो युवकों समसूद और जितेंद्र ने पागल बोलकर चिढ़ाया था। इस पर जावेद ने गुस्सा होकर उनको गालियाँ दी। इसके बाद दोनों युवकों ने जावेद को मारा पीटा और गाली गलौज की। मारपीट में जावेद को कोई गंभीर जाहिरा चोट नहीं लगी थी, लेकिन वह पेट में दर्द होने की शिकायत कर रहा था। इसके लिए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया गया। शुक्रवार व शनिवार की देर रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल बहराइच में अंदरूनी चोटों की वजह से जावेद की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि एक अभियुक्त जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा अभियुक्त समसूद पूरे परिजनों के साथ फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular