Balrampur News : पुलिस ने पकड़ी जंगली लकड़ी भरी पिकप

संवाददाता

बलरामपुर। जिले के तुलसीपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात में जंगली सागौन लदी पिकअप को पकड़ने में सफलता पाई। वाहन चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वह हमराह एसआई सभाजीत सिंह, मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर यादव, आरक्षी पन्नेलाल के साथ बलरामपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि राहुल पुत्र राजू उर्फ नंदकिशोर निवासी नई बाजार वाहन चालक के साथ पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 47 टी-3602 पर जंगली सागौन, शीशम व खैर के लकड़ी चोरी से लादकर पिपराहवा चौराहा की तरफ से तुलसीपुर आ रहे है, सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ बलरामपुर चौराहे पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में हर्रैया की ओर से पिकअप आती दिखाई पड़ी। पुलिस कर्मियों के रोकने पर वाहन चालक रफ्तार तेज करके भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पिकप का पीछा किया। इटवा चौराहे के पास वाहन चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पिकअप के पास पहुंचकर चेक किया तो उसमें नौ बोटा जंगली सागौन, शीशम व खैर बरामद हुआ। पिकअप व लकड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बरामद अवैध लकड़ी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और वाहन मालिक व चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!