Balrampur News : जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक पर एक और मुकदमा

जबरन जमीन कब्जाने, भट्ठे के लिए मिट्टी निकालने व एग्रीमेंट का उल्लंघन का आरोप

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बलरामपुर जिले के सादुल्ला नगर थाने में कूटरचित अभिलेख व धोखाधड़ी से सरकारी जमीन हथियाने के आरोप में जेल में निरुद्ध उतरौला के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बार उन पर जबरन जमीन कब्जाने, भट्ठे के लिए मिट्टी निकालने व एग्रीमेंट का उल्लंघन आदि करने का आरोप है। उनके भाई जिला पंचायत सदस्य मारूफ अनवर हाशमी पर भी सरकारी स्कूल का भवन गिराकर पेट्रोल पंप बनाने के आरोपों के तहत अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। सादुल्लाह नगर थानाध्यक्ष रामदवन मौर्य ने बताया कि बभनपुरवा निवासी संतोष कुमार ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वर्ष 2010 में पूर्व विधायक ने रामपुर ग्रिंट गांव स्थित उसकी जमीन पर भट्ठा चलाने का दस साल का अनुबंध किया था। जिसमें उन्होंने तीन फीट की जगह चार फीट मिट्टी खोदने की बात लिख ली। अनुबंध की अवधि भी जबरन बढ़ाकर 20 वर्ष कर ली। सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर जमीन हड़पने की कोशिश की है। पूर्व विधायक के भाई मारूफ अनवर हाशमी, अमीन अली हसन व अन्य लोगों पर सरकारी कन्या पाठशाला का भवन ढहाकर पेट्रोल पंप लगाने का आरोप लगाते हुए नेवादा गांव निवास फैजानउल्लाह ने एसपी को तहरीर दी थी। जिस पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!