Balrampur News : छुट्टा जानवरों को पकड़ने का निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने जनपद की नगर पालिका पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क के छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में पहुॅचाया जाए। अभियान के तहत वीर विनय चौराहे से बहराइच रोड, कलेक्ट्रेट तक 08 पशुओं को पकड़ा गया। पशुओं को पकड़ने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अभिरक्षा में दिया गया। सीवीओ की देखरेख में वृहद गोशाला तुलसीपुर ले जाया गया। ईओ बलरामपुर राकेश कुमार जायसवाल ने आम जनमानस से अपील किया है कि दुधारू पशु व छुट्टा जानवरों को सड़क पर खुला न छोड़े। पशुओं को सड़क दुर्घटाओं से बचाया जा सकता है। उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि वे सड़क पर कूड़ा कर्कट न फेंके, सड़क को साफ-सुथरा रखें। नालियों में गन्दगी न करें। कोविड-19 नियमों का पालन करें, जिससे जिले को स्वच्छ बनाया जा सकें। अवारा पशुओं को पकड़ने की टीम में सफाई प्रभारी सुरेश गुप्ता, सफाई निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, बहोरन सिंह अन्य नगरपालिका के अधिकारी/कर्मचारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके सिंह, डा. सुरेन्द्र कुमार पशु चिकित्सक मौजूद रहे।