संवाददाता
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा थाना पचपेड़वा कस्बा क्षेत्र तथा सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने/थाना क्षेत्रों में बाजार, कस्बा व संवेदनशील स्थानों पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पैदल गश्त किया गया। खरीदारी आदि के उद्देश्य से घूम रहे लोगों तथा जलपान की दुकानों पर बैठे लोगों से मिलकर मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया। दोपहिया वाहनों पर ’तीन सवारी लेकर चलने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, संदिग्ध दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों’ को चेक किया गया। आवश्यक कार्यवाही करते हुए भविष्य में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आम जनमानस से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने मास्क पहनने तथा बार-बार हाथ धोने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें : बैंक कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर 57 लाख की लूट

