संवाददाता
बलरामपुर। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित 84 में से 81 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, शाहिद कलीम अंसारी, कल्पना यादव, प्रज्ञा श्रीवास्तव व पूनम देवी से संवाद स्थापित किया। जबकि जिला पंचायत सभागार में सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा व गैंसड़ी विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह की मौजूदगी में 76 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामचंद्र ने बताया कि 84 में से 82 अभ्यर्थियों ने काउंसलिग कराई थी। अनुसूचित जाति के एक अभ्यर्थी ने अनुसूचित जनजाति आवेदित करने पर प्रत्यावेदन दिया था। मामला सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के यहां विचाराधीन है। बीईओ मनीराम वर्मा, हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, अश्वनी गुप्त, नोडल जिला समन्वयक निरंकार पांडेय, वरिष्ठ सहायक रक्षाराम का विशेष योगदान रहा।
