रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। एसपी के निर्देश पर उतरौला पुलिस कस्बे के अपराध नियंत्रण के लिए बक्सरिया गांव में नई पुलिस चौकी की स्थापना कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए अपराध नियंत्रण प्रभारी मोहम्मद यासीन खां ने देते हुए बताया कि कस्बा उतरौला क्षेत्र में लगभग एक दर्जन गांव आते रहे हैं। क्षेत्र काफी संवेदनशील होने से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण होने में दिक्कत होती रही है। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बक्सरिया गांव में बक्सरिया पुलिस चौकी की स्थापना का प्रस्ताव मिला है। इसके लिए पुलिस ने जमीन लेकर उसपर पुलिस चौकी बक्सरिया के भवन का निर्माण शुरू कराया, जिसका कार्य प्रगति पर है। पुलिस चौकी का निर्माण अतिशीघ्र पूरा होने पर चौकी खोल दी जाएगी। इससे कस्बा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में काफी सुविधा होगी।
यह भी पढें : समारोह पूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
