अंबुज भार्गव
बलरामपुर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने आज शुक्रवार को विकास कार्यों एवं राजस्व वसूली की प्रगति और रैंकिंग को लेकर सीएम डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खराब रैंकिंग वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निरंतर खराब प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजा जाएगा।
अग्रवाल ने निर्देश दिया कि सभी विभाग नियमित रूप से सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करें और डाटा फीडिंग समय से एवं सही ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कठोर रुख अपनाने की चेतावनी दी। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए ग्राम स्तर पर कैंप लगाने के भी निर्देश दिए।
राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को मासिक और वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने पर भी जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल भारद्वाज, सम्पादक मोबाइल +918619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
