Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाBalrampur : नायब नाजिर, कानूनगो व चपरासी के निलम्बन का फरमान

Balrampur : नायब नाजिर, कानूनगो व चपरासी के निलम्बन का फरमान

संवाददाता

बलरामपुर। जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं बलदेव सिंह औलख ने आज बलरामपुर सदर तहसील के निरीक्षण के दौरान नायब नाजिर पवन कुमार एवं रजिस्ट्रार कानूनगो कृष्ण गोपाल गुप्ता द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों से सरकारी कार्य लिए जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित किए जाने का निर्देश एसडीएम को दिया। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों के लिए प्राइवेट व्यक्तियों की सेवाएं नहीं ली जा सकती हैं। मंत्री द्वय ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ओपीडी में चिकित्सकों को समय से मरीजों को देखे जाने का निर्देश दिया। वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत कर उनसे हालचाल लिया गया। सीएमएस को प्रतिदिन बेड शीट बदले जाने एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीटी स्कैन कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्सरे कक्ष, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली न हो। शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाओं का लाभ मरीजों को दिए जाने का निर्देश दिया गया। महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान गंदे पड़े शौचालय पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की गई एवं सीएमएस को तत्काल शौचालय की सफाई कराए जाने कराए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने वार्डों में वेंटीलेशन की समुचित व्यवस्था किए जाने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया। महिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परवेज के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतों पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। मंत्री द्वारा बालिका आश्रम पद्धति सेखुई कला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चियों से वार्ता की एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने पुस्तकालय, छात्रावास का निरीक्षण किया। वार्डन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने प्रांगण में वृक्षारोपण किया। गो संरक्षण केंद्र बिशुनापुर के निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा गाय को फूलों की माला फहनाया गया।
इसके उपरांत मंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने जल जीवन मिशन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत आपूर्ति, स्वरोजगार योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, सामाजिक पेंशन योजना, दिव्यांग उपकरण वितरण, स्वामित्व योजना, हाईटेक नर्सरी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, दवाओं की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छता मिशन, स्कूल चलो अभियान आदि की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को ब्लॉकों का नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी आम जनमानस का फोन अवश्य रिसीव करें एवं उनकी समस्याओं का बेहतर ढंग से निराकरण करें। इस अवसर पर विधायक पल्टूराम, कैलाश नाथ शुक्ला, राम प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, क्षेत्रीय महामंत्री जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Balrampur : नायब नाजिर, कानूनगो व चपरासी के निलम्बन का फरमान

यह भी पढें : सड़क पर उतरे राम सेवक के परिजन, राजमार्ग किया जाम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular