Bahraich News: 65 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ की गयी कार्यवाही

संवाददाता

बहराइच। शासन के निर्देशानुसार हाई लाइन लास फीडर पर विद्युत चोरी रोकने हेतु उप खण्ड पयागपुर के 33/11 केवीए. उपकेन्द्र विशेश्वरगंज फीडर के बाजार विशेश्वरगंज बाजार में उपखण्ड अधिकारी अवधेश कुमार, योगेन्द्र कुमार यादव एवं अवर अभियन्ता अजय कुमार, अनिल कुमार भारती, पंचम लाल तथा बिजलेंस टीम के दौरान चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान 05 प्राथमिक, 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन घरेलू विधा के एवं कमिर्शियल 35 उपभोक्ताओं का अधिक बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन के साथ 3.80 लाख रूपये की वसूली की भी कार्यवाही की गयी। हाई लाइन लास को कम करने के लिए यह अभियान लगातार संचालित किया जायेगा।

error: Content is protected !!