Bahraich News : स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में 20 स्थानों पर डाले जाएंगे वोट
3759 मतदाता करेंगे मतदान, बहराइच में 15 तथा श्रावस्ती में 05 मतदेय स्थल
संवाददाता
बहराइच। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए प्रस्तावित 20 मतदेय स्थलों पर कुल 3759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपदवार मतदाताओं और मतदेय स्थलों की बात की जाय तो बहराइच के 15 मतदेय स्थलों 2776 जबकि श्रावस्ती के 05 मतदेय स्थलों पर 983 मतदाता वोट डाल सकेंगे। दोनों जनपदों में अगर स्त्री एवं पुरूष मतदाताओं की बात की जाय तो बहराइच में 1434 पुरूष व 1342 महिला तथा श्रावस्ती में 512 पुरूष तथा 471 महिला मतदाता है।
जनपद बहराइच में अवस्थित मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत भवन मिहींपुरवा में 149 पुरूष व 122 महिला कुल 271, नवाबगंज में 89 पुरूष व 79 महिला कुल 168, रिसिया में 108 पुरूष व 87 महिला कुल 195, शिवपुर में 88 पुरूष व 103 महिला कुल 191, बलहा में 94 पुरूष व 110 महिला कुल 204, महसी में 77 पुरूष व 109 महिला कुल 186, तेजवापुर में 85 पुरूष व 91 महिला कुल 176, फखरपुर में 112 पुरूष व 99 महिला कुल 211, कैसरगंज में 82 पुरूष व 66 महिला कुल 148, जरवल में 104 पुरूष व 97 महिला कुल 201, हुजूरपुर में 91 पुरूष व 83 महिला कुल 174, चित्तौरा में 117 पुरूष व 95 महिला कुल 212, तहसील कार्यालय भवन बहराइच में 54 पुरूष व 48 महिला कुल 102, पयागपुर में 90 पुरूष व 68 महिला कुल 158 तथा क्षेत्र पंचायत भवन विशेश्वरगंज में 94 पुरूष व 85 महिला कुल 179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
क्षेत्र पंचायत भवन रिसिया में स्थापित मतदान केन्द्र पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान, बीडीसी व नगर पंचायत रिसिया के सभासदगण, क्षेत्र पंचायत भवन बलहा पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान, बीडीसी व नगर पालिका नानपारा के सभासदगण, क्षेत्र पंचायत भवन जरवल पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान, बीडीसी व नगर पंचायत जरवल के सभासदगण जबकि तहसील कार्यालय भवन बहराइच पर जिला पंचायत एवं नगर पालिका परिषद बहराइच तथा मा. सांसद एवं विधायकगण मतदान करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र पंचायत भवन पर स्थापित मतदेय स्थलों पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान व बीडीसीगण मतदान करेंगे।
इसी प्रकार जनपद श्रावस्ती में क्षेत्र पंचायत भवन जमुनहा, सिरसिया, गिलौला एवं इकौना तथा तहसील भवन भिनगा मतदेय स्थल होंगे। मतदेय स्थल जमुनहा में 106 पुरूष व 97 महिला कुल 203, सिरसिया में 94 पुरूष व 99 महिला कुल 193, गिलौला में 91 पुरूष व 98 महिला कुल 189, इकौना में 116 पुरूष व 85 महिला कुल 20ं1 तथा तहसील भवन भिनगा में 105 पुरूष व 92 महिला कुल 197 मतदाता अपने वोट डालेंगे। तहसील भवन भिनगा में जिला पंचायत श्रावस्ती एवं नगर पंचायत भिनगा के सभासद, क्षेत्र पंचायत हरिहरपुररानी के प्रधान एवं बीडीसी तथा विधायकगण, क्षेत्र पंचायत इकौना पर क्षेत्र पंचायत इकौना के प्रधान एवं बीडीसी तथा नगर पंचायत इकौना के सभासदगण मतदान करेंगे, जबकि मतदेय स्थल जमुनहा, सिरसिया एवं गिलौला पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान व बीडीसी सदस्यगण मतदान करेंगे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
एक अपील
प्रिय साथियों,
जैसा कि आप अवगत हैं कि इन दिनों देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध जिला इकाई गोण्डा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रचलित है। पत्रकारों के इस विशिष्ट समूह को मुख्यालय के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकारों का समर्थन व सहयोग प्राप्त है। संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा जानकी शरण द्विवेदी (9452137310) के संयोजन में एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया है, जिसमें उमा नाथ तिवारी (7398483009) व राज कुमार सिंह (8318482987) शामिल हैं। सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है। यूनियन के वरिष्ठ साथियों के पास संगठन का फार्म उपलब्ध है। जिन पत्रकार मित्रों को हमारे संगठन की सदस्यता लेनी है, वे सदस्यता फार्म को पूर्ण रूप से भरकर पासपोर्ट आकार की एक फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी के साथ 400 रुपए जमा करके सदस्य बन सकते हैं। शर्त यह है कि इच्छुक व्यक्ति किसी समाचार पत्र, चैनल अथवा पोर्टल से सक्रिय रूप से जुड़ा हो। हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भावी संगठन पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने और उन्हें सम्मान दिलाने में सफल होगा। यहां यह बता देना समीचीन होगा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी मल्लिकार्जुनैया जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय जी हैं। मल्लिकार्जुनैया जी का कन्नड़ पत्रकारिता में बड़ा नाम है। वह कनार्टक राज्य से हैं। हेमंत जी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और सम्प्रति राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हैं। परमांनद जी देश की राजधानी दिल्ली के निवासी तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जो हमेशा न्यायालय में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ते रहते हैं।
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310