Bahraich News : भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, 12 गंभीर

संवाददाता

बहराइच। जिले में नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर नैनिहा के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक व ट्रैवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। परिणाम स्वरूप ट्रेवलर सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया है। ट्रैवलर कर्नाटक की बताई जा रही है। विवरण के अनुसार, मोतीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर नैनिहा गांव के पास रविवार सुबह लगभग 5ः30 बजे एक ट्रक और ट्रैवलर की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। इस भीषण हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। एक दर्जन यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से नौ घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया है। ट्रैवलर कर्नाटक से लखीमपुर होते हुए अयोध्या जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने तीन यात्रियों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आधा दर्जन और घायलों को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढें : कौशल विकास में नवाचारों के लिए भारत सरकार द्वारा चुना गया बहराइच

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!