Bahraich News : कच्ची शराब बनाते दो धरे गए

संवाददाता

बहराइच। जिले के मोतीपुर थाने की पुलिस ने झाला गांव के बाहर शनिवार को भोर कच्ची शराब बनाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर ही लहन, उपकरणों व भट्ठियां नष्ट कर दी गई हैं। भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक जय नारायण शुक्ला ने एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल मैनेजर गौड़ सिपाही तेज प्रताप सिंह, सतीश कुमार भारती को साथ लेकर झाला गांव के बाहर दबिश दी। पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे इसी गांव निवासी संजय व खेवन उर्फ पुसू को गिरफ्तार किया। 50 लीटर कच्ची शराब मिली। एसपी ने बताया कि पुलिस ने लहन, उपकरणों व भट्ठियां मौके पर ही नष्ट कर दी हैं। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस बीच थाने में तैनात उपनिरीक्षक धीरेन्द्र मिश्र, सिपाही विशाल सिंह, हरेन्द्र प्रसाद ने शनिवार भोर में गश्त के दौरान परवानी गौढ़ी नयापुरवा के पास एक संदिग्ध को पकड़ा । तलाशी में उसके पास एक चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिहींपुरवा के माली मोहल्ला निवासी रईश के रूप में हुई। एसएचओ जय नारायण शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उसे जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!