Bahraich News: शासन के निर्देशों के अनुरूप मनाए जाएं त्यौहार-शम्भु कुमार
संवाददाता
बहराइच। श्री मॉ दुर्गा पूजा (नवरात्रि पर्व), विजय दशमी (दशहरा), बारावफात व अन्य आसन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, इस अवसर पर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का अनुपालन कराये जाने के उद्देश्यय से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक करते हुए आगामी त्यौहारों के दौरान कोविड-19 महामारी के प्रसार पर नियंत्रण के विषय में केन्द्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन में निर्दिष्ट दिशा-निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करते हुए सभी से अपील की गयी कि शासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली पानी व अन्य व्यवस्थाओं के माकूल बन्दोबस्त कराये जायेंगे। उन्होने इस सम्बंध में मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को पुख्ता प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ मिल जुलकर त्यौहार मनायें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा सर्तक दृष्टि बनायी रखी जायेगी। यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाय ताकि उसका त्वरित समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग जनपद की परम्परा को कायम रखते हुए कोविड-19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए आसन्न त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनायें। डीएम ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों से सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को अवगत करा दिया गया है। शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। किसी प्रकार की समस्या हो तो उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 महामारी की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करे। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चैबन्द प्रबन्ध किये जायेंगे। माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
बैठक के दौरान श्री मॉ दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक हनुमान प्रसाद शर्मा, परशुराम कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद मिश्रा, पूर्व न.पा.अ. तेजे खां सहित धमेन्द्र गुप्ता, हरिश्चन्द्र गुप्ता, डा मो. आलम सरहदी, राजू निगम, दीप सोनी दाऊजी, रूमी मिया,पिन्टू गुप्ता, मौलाना वली उल्लाह, मनोज गुप्ता, राधेश्याम त्रिपाठी व अब्ददुल सईद व अन्य लोगों द्वारा साफ सफाई, बिजली, पानी, आदि के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, कैसरगंज अरूणचन्द्र, मिहीपुरवा (मोतीपुर) कमलेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, अधि. अधि. नगर पालिका परिषद पवन कुमार व अन्य अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नानपारा अब्दुल मुईद, नगर पंचायत रिसिया महमूद अहमद सहित अन्य संभ्रान्तजन मौजूद रहे।