Bahraich News:दो सगी बहनों की शादी, रंग में पड़ा भंग, आधा दर्जन पहुंचे अस्पताल
संवाददाता
बहराइच। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक ही मंडप में दो सगी बहनों का निकाह हो रहा था। इसी दौरान एक टवेरा वाहन अचानक दौड़ पड़ा। उसने छह लोगों को रौंद डाला। आनन-फानन में घायलों को मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में दोनों बहनों का निकाह कराया है। बताया जाता है कि मोतीपुर थाने के खैरी समैसा निवासी बांतू की दो बेटियों शबनम व शहनाज का एक साथ निकाह था। शहनाज की शादी मोतीपुर के बनटुकरा निवासी कलीम पुत्र सादिक अली से थी, जबकि शबनम की शादी खैरीघाट थाने के गैल निवासी इस्लाम के साथ थी। दोनों बारातें दोपहर तीन बजे तक आ चुकी थी। खानपान चल रहा था। नृत्यांगना का नृत्य भी हो रहा था। इसी दौरान एक टवेरा अचानक दौड़ पड़ी। जिसने खैरी समैसा निवासी 45 वर्षीय भग्गन पुत्र हसनू, 65 वर्षीय छैलू पुत्र मंहसू, 16 वर्षीय ज्ञानू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, 15 वर्षीय संदीप पुत्र जगदीश, 26 वर्षीय संजय पुत्र सुन्दर, 10 सुमित पुत्र राम नरेश को रौदती हुई दीवार से ठोकर मार रुक गई । दुर्घटना होते ही अफरातफरी मच गई। वाहन का चालक फरार हो लिया। सभी घायलों को वाहन पर लादकर मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर एसएचओ जय नारायण शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों बहनों का निकाह कराकर विदाई कराई गई। एसएचओ जय नारायण शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कराया जाएगा।
यह भी पढें : घर में ही मर गई बच्ची, मोहल्ले में खोजते रहे परिजन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310