Bahraich News:एलपीजी वितरक एसोसिएशन ने डीएम को भेंट किये कम्बल

संवाददाता

बहराइच। निर्धन, असहाय व निराश्रितों को ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से एल.पी.जी. वितरक एसोसिएशन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी शम्भु कुमार को 250 कम्बल भेंट किया गया। उन्होंने कम्बल भेंट करने के लिए एलपीजी वितरक एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, एलपीजी वितरक एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार गोंड, राम चंदर राव, रोहित सिंह, मोहम्मद अशफाक, सुरेश मातनहेलिया, पियूष शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान इंडियन ऑयल द्वारा संचालित ‘ग्राहक सुरक्षा अभियान’ के तहत गैस सिलिंडर का प्री डिलीवरी चेक कर के दिखाया गया एवं मौजूद फील्ड ऑफिसर सतीश कुमार द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्री डिलिवरी जॉच के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

error: Content is protected !!