Ayodhya News : लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
मनोज तिवारी
अयोध्या। रामनगरी में बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया, शहर के प्रमुख रास्तों में जलभराव के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। हनुमान गढ़ी, श्रृंगार हाट, मणिरामछावनी, रामघाट, वासुदेव घाट, सब्जी मंडी सहित लगभग नगर निगम के 15 वार्डो में जलभराव से नगर निगम की पोल खुलती जा रही है। लगातार हो रही पिछले 24 घण्टे से बारिश से किसानों के चेहरे एक तरफ खिले हैं, तो दूसरी तरफ मायूसी भी छाई है। कहीं कहीं तेज़ हवाओं से धान और गन्ने की फसल धराशायी भी हो गई हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में सम्पर्क मार्ग पर जल भराव हो गया है। शाहगंज बाजार में, काजीसराय बाजार में, उमरपुर बाजार में, पुहंपी चौराहे पर, कटारी बाजार में, भदरसा बाजार के कुछ हिस्सों में जल भराव से आवागमन प्रभावित हुआ है।ड्यूटी पर जाने वाले सरकारी कर्मचारियों सहित प्राईवेट नौकरी करनेवाले तथा मजदूरों को और आम जन को आने जाने के लिए बारिश मुसीबत बन बैठी है। वहीं पुलिस कर्मियों को भी अपने क्षेत्रो में निकलने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिमझिम फुहारों के बीच हो रही बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वही ग्रामीण अंचल के बीकापुर तहसील के तारुन विकास खंड के शिवरामपुर के राजस्व गांव खौपुर मे आवागमन के लिए जनमानस को घोर दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में किसानों की फसलें गन्ना धान व सब्जी की फसलें क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे जहां किसानों में हरियाली को लेकर खुशियांली थी वही विगत पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के साथ चल रही हवाओं ने किसानों की फसलों को उलट पलट कर रख दिया तथा जगह-जगह जलभराव होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।