Ayodhya News:सार्वजनिक स्थलों पर नहीं रखी जाएंगी दुर्गा प्रतिमाएं
मनोज तिवारी
अयोध्या। जनपद के मुस्लिम बहुल क्षेत्र भदरसा कस्बे में शुक्रवार को शांति कमेटी की बैठक हुई। दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस विभाग ने सख्त निर्देश दिया कि सार्वजनिक और सामूहिक रूप से दुर्गा पूजा नहीं मनाया जाएगा। लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमा रखकर वहीं पूजा करेंगे। इसका पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश के बाद पूरा कलंदर पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस चौकी भदरसा पर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कस्बा वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार सामूहिक स्थान पर दुर्गा प्रतिमाएं नहीं रखी जाएंगी। सार्वजनिक रूप से न तो दुर्गा पूजा होगी और न ही आरती होगी। पांच लोग से कम ही आरती कर सकेंगे। शासन के निर्देशों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चौकी प्रभारी राम नरेश वर्मा, सभासद साजिद खान, मुन्नवर खान, अश्विनी तिवारी, जेपी मास्टर, वसी खान, दयालु गुप्ता, मनोज कुमार, प्रधान राम कृष्ण पांडेय, मेराज अहमद सिद्दीकी, सुशील मौर्य, धर्मेन्द्र यादव, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।