एएसपी रैंक के 48 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। एएसपी तबादले की प्रक्रिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक भूचाल ला दिया है। डीजीपी मुख्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में एडिशनल एसपी रैंक के कुल 48 अफसरों के नाम शामिल किए गए हैं। इस सूची में कई कमिश्नरेट, पीएसी और एलआईयू से जुड़े वरिष्ठ अफसरों के नाम हैं, जिनका स्थानांतरण राज्य के विभिन्न हिस्सों में किया गया है। एएसपी तबादले की सूची में सबसे प्रमुख नाम राहुल श्रीवास्तव का है, जिन्हें पुनः डीजीपी मुख्यालय का जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत सुबोध कुमार श्रीवास्तव को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। वहीं, वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात ममता रानी चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट और लखनऊ में तैनात मनीषा सिंह को नोएडा कमिश्नरेट स्थानांतरित किया गया है। फिरोजाबाद के एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया को अमरोहा, अमरोहा में तैनात राजीव कुमार सिंह द्वितीय को मथुरा का एएसपी सिटी बनाया गया है। बरेली के एएसपी एलआईयू प्रभात कुमार प्रथम को पुलिस मुख्यालय और झांसी के एएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को बरेली एलआईयू में नियुक्ति मिली है।
यह भी पढें: UP News : हनी ट्रैप में फंसे SDO ने खाया ज़हर!
मथुरा के एएसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को झांसी ग्रामीण, कानपुर कमिश्नरेट के राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल एएसपी उत्तरी और मुख्यालय के रंजन सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट स्थानांतरित किया गया है। आगरा कमिश्नरेट के डॉ. राजीव कुमार सिंह मेरठ एलआईयू, प्रतीक्षारत राम अर्ज को अयोध्या एलआईयू, सीतापुर के डॉ. प्रवीण रंजन सिंह नोएडा कमिश्नरेट, प्रतापगढ़ के दुर्गेश कुमार सिंह सीतापुर दक्षिणी भेजे गए हैं।
आजमगढ़ के शैलेंद्र लाल प्रतापगढ़ पूर्वी, बाराबंकी के अखिलेश नारायण सिंह पुलिस मुख्यालय, कुशीनगर के रितेश कुमार सिंह बाराबंकी दक्षिणी, सीआईडी के निवेश कटियार कुशीनगर में तैनात किए गए हैं। एएसपी तबादले की इस सूची में अलीगढ़ के मुकेश चंद्र उत्तम श्रावस्ती, श्रावस्ती के प्रवीण कुमार यादव प्रथम अलीगढ़, चित्रकूट के चक्रपाणि त्रिपाठी अयोध्या सिटी, फतेहपुर के विजय शंकर मिश्रा पीएसी मुख्यालय, अमेठी के हरेंद्र कुमार अंबेडकरनगर पश्चिमी नियुक्त हुए हैं।
यह भी पढें: UP में IAS, PCS अफसरों के ट्रांसफर
जौनपुर के शैलेंद्र कुमार सिंह अमेठी, महराजगंज के आतिश कुमार सिंह जौनपुर ग्रामीण, सिद्धार्थनगर के सिद्धार्थ महराजगंज, मुजफ्फरनगर के प्रशांत कुमार प्रसाद सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर के विशाल पांडेय मुजफ्फरनगर क्राइम में स्थानांतरित किए गए हैं। कानपुर कमिश्नरेट की अमिता सिंह आगरा, पीएसी मुख्यालय के कपिल देव सिंह कानपुर, कानपुर के मनोज कुमार पांडेय वाराणसी, वाराणसी के राजेश कुमार पांडेय प्रथम कानपुर, बलरामपुर की नम्रता श्रीवास्तव वाराणसी कमिश्नरेट में भेजी गई हैं।
बरेली के मुकेश प्रताप सिंह सीआईडी, कानपुर के मनीष चंद्र सोनकर बरेली क्राइम, अयोध्या के मधुवन कुमार सिंह आजमगढ़ सिटी, कानपुर के विजेंद्र द्विवेदी बदायूं सिटी, बदायूं के अमित किशोर श्रीवास्तव बिजनौर पूर्वी, मथुरा के त्रिगुण बिसेन फिरोजाबाद ग्रामीण नियुक्त किए गए हैं। इसी क्रम में इटावा के सत्यपाल सिंह चित्रकूट, संभल के श्रीश्चंद्र इटावा ग्रामीण, ललितपुर के अनिल कुमार द्वितीय सोनभद्र सिटी, सोनभद्र के कालू सिंह ललितपुर, बिजनौर के धर्म सिंह मार्छाल 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, ईओडब्ल्यू के महेंद्र पाल सिंह फतेहपुर में नियुक्त हुए हैं।
यह भी पढें: 400 करोड़ की ठगी करने वालों का ठिकाना था ‘झोपड़ी’!
एसएसएफ के सुरेश चंद्र रावत मथुरा ग्रामीण और डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कमल किशोर को पुलिस मुख्यालय में तैनाती मिली है। एएसपी तबादले की यह सूची न केवल प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है बल्कि यह दर्शाती है कि कानून-व्यवस्था के संचालन हेतु अफसरों की तैनाती में निरंतर गतिशीलता बनी रहनी चाहिए।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
