सेंट जेवियर्स स्कूल में ’अलंकरण समारोह’ बना प्रेरक क्षण
अलंकरण समारोह में छात्रों को सौंपे गए दायित्व, साइबर सुरक्षा पर भी मिली सीख
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। अलंकरण समारोह के माध्यम से नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की मिसाल पेश करते हुए सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2025-26 के छात्र-छात्राओं को अहम दायित्व सौंपे गए। इस गरिमामय अलंकरण समारोह में विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन और अन्य छात्र प्रतिनिधियों को बैच और सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल परिसर में अनुशासन, देशभक्ति और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर विद्यार्थियों को गंभीर संदेश दिए गए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पौधारोपण के साथ हुई, जिसे एक पर्यावरणीय प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया गया।
नेतृत्व और अनुशासन का मंच बना अलंकरण समारोह
अलंकरण समारोह के दौरान हेड बॉय शिवरुद्र और हेड गर्ल हर्षिता मिश्रा को टीम का नेतृत्व सौंपा गया। डिप्टी हेड बॉय आदर्श श्रीवास्तव और डिप्टी हेड गर्ल परिधि सिंह को भी विशिष्ट दायित्व सौंपे गए। कल्चरल कैप्टन सुप्रभहो और अपराजिता द्विवेदी के साथ-साथ ज्योति मिश्रा को कला-संस्कृति गतिविधियों का प्रतिनिधित्व सौंपा गया।
डिसिप्लिन कैप्टन अरिहंत श्रीवास्तव व दिव्यांश श्रीवास्तव को अनुशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि नव्या सिंह और सहस्रद श्रीवास्तव को डिसिप्लिन वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया। स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में आस्तिक तिवारी को खेल संबंधी गतिविधियों का नेतृत्व सौंपा गया।

यह भी पढें: Blp News : पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
हाउस सिस्टम को मिला नया नेतृत्व
अलंकरण समारोह में सफायर हाउस के कैप्टन आराध्या पांडेय और वाइस कैप्टन शांभवी शुक्ला को घोषित किया गया। इसी प्रकार, टोपाज हाउस के लिए संस्कृति तिवारी और राज प्रताप सिंह, रूबी हाउस के लिए अद्रिका त्रिपाठी और उदालक मिश्रा, तथा एमरल्ड हाउस के लिए शुभंकित और अना वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही, विभिन्न हाउसों में 6 छात्रों को प्रीफेक्ट के रूप में नियुक्त किया गया, जिससे टीम भावना और जिम्मेदारी का बोध और सशक्त हुआ।
अतिथियों के प्रेरक संदेश और साइबर सुरक्षा पर चेतावनी
अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे क्षेत्रीय अधिकारी यातायात आदित्य नारायण पालीवाल और साइबर सेल के हरिओम टंडन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। टंडन ने साइबर क्राइम के खतरों और सोशल मीडिया की सावधानीपूर्वक उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय की प्रबंधिका सुजैन दत्ता और प्रधानाचार्य पायल दुबे ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए बच्चों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अलंकरण समारोह को एक मील का पत्थर वाला क्षण बताया।

यह भी पढें: सास पर गोली चलाने की सनसनीखेज वारदात, फैली दहशत
अनुशासन, नेतृत्व और संस्कार का प्रतीक बना अलंकरण समारोह
विद्यालय के छात्र अभिनव और ऋषिका ने मंच का संचालन किया। समारोह में छात्राओं द्वारा की गई ड्रिल और मार्च पास्ट ने सभी का मन मोह लिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पायल दुबे ने आभार जताते हुए सभी अतिथियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया। अलंकरण समारोह न केवल विद्यालय की परंपरा का निर्वहन था, बल्कि यह भविष्य के लीडरों को तैयार करने की एक सशक्त पहल भी साबित हुआ।

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: भारतीय महिला टीम की धमाकेदार जीत, श्रीलंका की उम्मीदें ध्वस्त
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
