51 लाख का इनाम घोषित करने वाले को पुलिस ने दबोचा
मेरठ। बंगलुरु में कांग्रेस विधायक के भतीजे का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपये का इनाम घोषित करने वाले शाहजेब रिजवी को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को धर दबोचा। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी।
फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले शाहजेब रिजवी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने इस्लाम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले कांग्रेस विधायक के भतीजे के सिर कलम करने वालें को 51 लाख रुपये का इनाम घोषणा की थी। उनका कहना है कि मुस्लिम समाज के सभी लोग चंदा एकत्र करके यह रकम जमा करेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बयान में शाहजेब कह रहा है कि रसूल की शासन में गुस्ताखी करने वाले इस बयान से उसे ठेस पहुंची है। इस कारण यह इनाम घोषित किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में दो टीमें जुटी थी।
एसपी देहात अविनाश पांडेय का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आरोपित के खिलाफ रासुका भी लगाई जाएगी।