210 अभ्यर्थियों को मिला जॉब आफर, 290 के हाथ खाली

लखनऊ(हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को हुए लखनऊ रोजगार मेला में 210 अभ्यर्थियों को जॉब आफर मिला। वहीं मेले में प्रतिभाग किये हुए 290 अभ्यर्थियों के हाथ खाली रह गये।

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत लगे रोजगार मेले में पहली बार समाचार पत्र उजाला ने भाग लिया। उजाला ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए अभ्यर्थियों से साक्षात्कार किया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नों के सही उत्तर दिये और उनके से ज्यादातर अभ्यर्थियों को जॉब आफर हो गया।

वहीं मेले में प्रतिभाग करने आयी दूसरी कम्पनी एल एण्ड टी के अधिकारियों ने समसामयिक विषयों को प्रश्नों में लेकर अभ्यर्थियों की परीक्षा ली। इसके बाद कम्पनी के अधिकारियों ने हर पद पर अभ्यर्थियों का चयन कर के उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वहीं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खां ने कहा कि रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को आगामी 30 सितम्बर एवं 10 अक्टूबर को एक मौका और मिलेगा, वे सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार व शिशिक्षु मेले में एक बार फिर से आ सकते है।

शरद

error: Content is protected !!