Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश125 करोड़ की 422 परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, टूरिस्ट सिटी बस-कूड़ा वाहन को...

125 करोड़ की 422 परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, टूरिस्ट सिटी बस-कूड़ा वाहन को हरी झंडी

गोरखपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गुरु गोरखनाथ प्रेक्षागृह से नगर निगम की 125 करोड़ की 422 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके अलावा महानगर वासियों को बेहतर वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 39 टूरिस्ट बसों व कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहनों को बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह से हरी झंडी दिखाया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश पांडेय, विमलेश पासवान, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी जे रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना, उप जिलाधिकारी पवन कुमार, अपर एसडीएम सदर शिवम आदि मौजूद रहे।

आमोद

RELATED ARTICLES

Most Popular