हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी की बड़ी कार्रवाई, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित
लखनऊ (हि.स.)। हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर वहां के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
खबर है कि हाथरस के जिलाधिकारी भी निलंबित कर दिए गए हैं, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक विक्रम वीर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के निलंबन को पुष्ट किया है।
शासन से मिली जानकारी के अनुसार इस केस से जुड़े सभी लोगों के नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए जाएंगे।